April 21, 2025
palwal cyber

पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह आरोपी जिला साइबर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है उप पुलिस अधीक्षक विजय पाल ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार ने अपनी प्रोफाइल फोटो पर जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल का फोटो लगाया और पुलिस उप अधीक्षक से संपर्क कर उनसे फायदा उठाना का प्रयास शुरू कर दिया इस मामले की भनक लगते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को धर दबोचा प्रवीण कुमार पर पहले से ही अपने एक परिजन की हत्या का आरोप है

पुलिस कप्तान की फोटो लगाने का उद्देश्य उसका ठगी करने का था अपने उद्देश्य में वह पूरी तरह से कामयाब हो पाए इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर किसी के फोन पर कोई लिंक आता है तो उसे न खोलें अन्यथा आप किसी बड़े झमेले में फंस सकते हैं लिंक को खोलने के बाद बैंक के खाते का पैसा भी हैकरों द्वारा निकाला जा सकता है इसलिए आमजन को सतर्क रहना बेहद जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *