November 23, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘जो कौम अपने शहीदों को याद नहीं रखती व फनाह हो जाती है, भारत माता के वीर सपूत बर्फीली चोटियों पर तैनात होकर हमारी हिफाजत करते हैं’।

श्री विज रविवार दोपहर डिफेंस कालोनियों में शहीद नायब सूबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ द्वार के उद्घाटन के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत माता के सपूत सर्दी-गर्मी की परवाह न करते हुए पर्वतों की ऊंची बर्फीली चोटियों पर जाकर अपनी सेवाएं देते हैं। देश में हीं राष्ट्र विरोधी ताकतें देश की एकता व अखंडता को भंग करने का प्रयास करती है और सेना के जवान उनके साथ भी लोहा लेते हैं। हम अपने घरों में चैन से सोते हैं वो सैनिकों की ही बदौलत हैं। हमारे सजग प्रहरी दिन-रात दुश्मनों से हमें बचाने के लिए तैनात रहते हैं। मंत्री विज ने कहा कि आज यहां पर सूबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ जी की याद में यहां पर एक द्वार का निर्माण किया गया है, यह द्वार सदा यहां से निकलने वाले लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। उनमें सबकुछ त्यागकर देश के लिए कुछ न कुछ करने की भावना को जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि इस द्वार के निर्माण में जिसने भी अपना योगदान दिया वह उनकी सराहना करते हैं।

शहीद को नमन कर पुष्प अर्पित किए गृह मंत्री विज ने, 5 लाख की लागत से तैयार हुआ द्वार

डिफेंस कालोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने शहीद नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि शहीद के परिवार से उनकी पत्नी राजवंती, दो पुत्र एवं अन्य परिवार जनों ने पूर्व में शहीद की याद में द्वार बनाने की मांग गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष उठाई थी। इसपर गृह मंत्री विज ने शहीद के नाम से द्वार बनाने के लिए नगर परिषद को 5 लाख रुपए की राशि जारी की थी। नगर परिषद द्वारा द्वार का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि शहीद नायब सूबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ 1 जनवरी 2021 में भारत-पाक सीमा पर नौशेरा सेक्टर में शहीद हो गए थे। वह सेना की 16वीं बटालियन द ग्रिनेडियस में तैनात थे और उनकी टीम ने दुश्मन पर हमला बोल उनके दांत खट्टे किए थे। जवाबी हमले में रविंद्र कुमार अपने साथियों सहित शहीद हो गए थे। उनकी इस वीरता पर मरणोपरांत उन्हें 15 अगस्त 2021 को सेना मेडल सम्मान मिला था।

जाट धर्मशाला के निर्माण हेतु 25 लाख रुपए घोषित

डिफेंस कालोनी में गृह मंत्री अनिल विज ने जाट धर्मशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जाट एकता मंच की ओर से कालोनी में जाट धर्मशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है और धर्मशाला निर्माण के लिए गृह मंत्री विज ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यहां पर आप सभी ने मिल जुलकर कोई धर्मशाला बनाने के लिए अपने पैसे एकत्रित करके जमीन खरीदी है और धर्मशाला निर्माण के लिए वह अपने कोष से 25 लाख रुपए देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *