November 23, 2024

भारतमाला प्रोजेक्ट में हरियाणा को 30 जुलाई से एक और सिक्सलेन ग्रीनफील्ड हाईवे मिल गया जिसका दो दिन ट्रायल चला और उसके बाद 1 अगस्त 2022 से इस हाईवे पर 4 जगह टोल प्लाजा शुरू हो जाएंगे। इस हाईवे से हरियाणा के 8 जिलों खासकर दक्षिणी हरियाणा में पड़ने वाले नारनौल-महेन्द्रगढ़ और भिवानी को सीधे चंडीगढ़ से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

ट्रांस हरियाणा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत बने इस 227 किलोमीटर लंबे सिक्सलेन नेशनल हाईवे का नाम NH-152D (इस्माइलाबाद से गंगहेड़ी) है। यह नेशनल हाईवे नारनौल बाईपास के मांदी गांव से शुरू होकर सीधे कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद एरिया के गंगहेड़ी गांव तक पहुंचेगा। अंबाला-कोटपूतली इकॉनोमिक कॉरिडोर के तहत इस हाईवे को बनाने की घोषणा 2018 में हुई थी।

अहम बात यह है कि 227 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे पर 227 फोन बूथ बनाए गए हैं और इनके जरिये कंट्रोल रूम में सूचना देकर वाहन चालक आपात स्थिति में मदद मांग सकते हैं। सूचना देने के 15 मिनट के अंदर ही कॉल करने वाले के पास मदद टीम पहुंच जाएगी।

ट्रायल के पहले दिन कंपनी के उप-प्रधान एवं प्रोजेक्ट प्रभारी ए के श्रीवास्तव टोल बूथ पर प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने नारियल फोड़कर ट्रायल शुरू करवाया। निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाओं में कुछ कमियां नजर आईं, जिन्हें दूर करने के निर्देश उन्होंने मौके पर ही दे दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *