सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के माध्यम से जाल में फंसा कर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने बडोली गांव निवासी एक व्यक्ति से ब्लैकमेल कर ₹178000 की ठगी की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेवात जिले के पुनहाना में स्थित गांव ठेक निवासी साजिद पुत्र अली मोहम्मद के रूप में हुई उप पुलिस अधीक्षक विजयपाल ने बताया ऑनलाइन ठगी करने के लिए आरोपियों द्वारा असम बिहार पश्चिम बंगाल झारखंड व अन्य राज्यों से फर्जी पते पर सिम खरीदी जाती थी
उसे लेकर स्क्रीन रिकॉर्डर एप की सहायता से किसी भी अनजान नंबर पर कॉल कर उसे अश्लील फिल्म दिखा उसे भी न्यूड होने के लिए उकसाया जाता था जिसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से पीड़ित की वीडियो क्लिप बनाकर उसे ठगने का ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो जाता था आरोपी जाल में फंसे व्यक्ति को फर्जी यूट्यूब मैनेजर, फर्जी पुलिस ऑफिसर, फर्जी सीबीआई ऑफिसर बन कर डरा धमकाकर अलग-अलग तरीके से धमकी देकर रकम लेते थे ठगी की रकम को आपस में बंटवारा कर लिया जाता था डीएसपी विजय पाल ने बताया पूछताछ में आरोपी से और भी मामलों क्या खुलासा हो सकता है इसके साथ ही उसके गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के बाद जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।