होडल के नंबर 4 संस्कृति मॉडल प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए नहीं है पीने का पानी। इस स्कूल के छोटे छोटे बच्चे जान को जोखिम में डालकर होडल के थाने में पानी पीने के लिए जाते हैं और बोतलों के अंदर पीने के लिए पानी लेकर आते हैं। जबकि सरकार ने इस नंबर 4 स्कूल को संस्कृति मॉडल स्कूल बना दिया है लेकिन उसके बाद भी इस स्कूल में काफी दिनों से बच्चों के लिए पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है। अगर पानी पीने जाते समय बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
जब इस बारे में हमने स्कूल के मुख्याध्यापक वीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल में पानी की समस्या को लेकर अपने शिक्षा विभाग अधिकारियों को, जन स्वास्थ्य विभाग को और उप मंडल अधिकारी को लिखित में शिकायत दी है कि स्कूल में पीने का खारा पानी है बच्चों के लिए स्कूल में पीने के पानी की सुविधा नहीं है इसलिए इस स्कूल में पीने के पानी का कनेक्शन कराया जाए।
लेकिन शिकायतों को कई महीने बीत जाने के बाद भी शिकायतों पर कोई भी गौर नहीं की गई है और नहीं स्कूल में पानी का कनेक्शन आज तक किया गया है।मुख्यनाध्यापक ने भी स्वीकारा कि इस स्कूल के कुछ बच्चे रिसेस में थाने के अंदर पानी पीने के लिए जाते हैं और कोई भी घटना हो सकती है। यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि स्कूल को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने के बाद भी स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।