पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए थाना शहर यमुनानगर की टीम ने 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।
प्रबंधक कमलजीत ने बताया कि एक 6 वर्षीय नाबालिक बच्ची जो लक्ष्मी सिनेमा के पास लावारिस हालत में घूमती हुई मिली। जिसको पूछने पर वह कुछ नहीं बता रही थी। जिसको कुछ लोग थाने में छोड़ गए। नाबालिग बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए एएसआई भीम सिंह वा महिला मुख्य सिपाही शिमला देवी की टीम का गठन किया। इस पुलिस टीम ने सोशल मीडिया की मदद से व पूछताछ करके इस बच्ची के परिजनों का पता लगाया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास से इस 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।