इस क्षेत्र की एक बहुत पुरानी मांग है कि दादरी-अलवर रेलवे लाइन बने। जिसका पिछली कॉंग्रेस सरकार ने एक सर्वे भी करवाया था उस समय इस रेलवे लाइन को अलवर, नारनौल, महेंद्रगढ़ व दादरी से होकर गुजारने की योजना तैयार की गई थी। लेकिन अब इस लाइन का दोबारा एक सर्वे हुआ है उसमें इस रेलवे लाइन को अब अलवर, काठूवास, कनीना व दादरी किया जा रहा है।
महेंद्रगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। महेंद्रगढ़ को शिक्षा के हब के रूप में जाना जाता है। यहां पर अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं इसके साथ ही महेंद्रगढ़ में आईएमटी व मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है, ऐसे में इस क्षेत्र से रेलवे लाइन का होकर गुजरना अत्यंत आवश्यक है। नारनौल में मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज व लॉजिस्टिक हब जैसी अनेक योजनाएं हैं। इसलिए नारनौल को भी इस योजना में शामिल करना आवश्यक है।
इस बारे मे पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा कोई सर्वे हुआ है तो वह केंद्रीय रेलवे मंत्री केंद्र सरकार से मिलकर इस सर्वे कि दोबारा से सर्वे करवाने की बात रखेंगे। ताकि नारनौल व महेंद्रगढ़ जैसे बड़े 2 शहरों को जोड़ा जा सके।
इस बारे मे महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने संसद मे भी प्र्शन काल के दौरान इस बात का प्र्शन उठाते हुए रेल मंत्री से इस् रेल्वे लाइन को बनाने की मांग की है