हरियाणा में फिर से किसान एक बडा अंदोलन करने की सरकार को बार बार चेतावनी दे रहे है ।हालाकि 31 जुलाई को किसान हरियाणा के पिपली में इक्टठा हो रहे है और वह इस लिए कि जिन किसानों ने पास लगभग 50 साल से अधिक समय से जमीन पर कब्जा है और उन जमीनों को सरकार किसानो के कब्जे से छुडवाना चाह रही है लेकिन भारतीय किसान यूनियन ऐसा नही होने देंगी और इस पर एक बडी पंचायत पिपली में होगी
जिस पर किसान बडे अंदोलन का निर्णय भी ले सकते है इस कडी में आज प्रदेश भर की तहसीलों में किसान सरकार को प्रशासन के जरिए ज्ञापन भी दे रहे है यमुनानगर के लघु सचिवालय के बाहर भी किसान अनाज मंडी में एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान लघु सचिवालय मे पहुंचे
यहा इन लोगो ने सरकार को ज्ञापन सौप कर जिन जमीनों पर किसानों का कब्जा है उन जमीनों का रिजस्ट्री किसानों के नाम करने की बात कही है और ऐसा न करने पर किसानो ने अंदोलन की चेनावनी भी दे दी है।