दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला आने के बाद अब फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है इसको लेकर जहां नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता ने निजी अस्पतालों को भी पत्र जारी कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी है तो वही सरकारी अस्पताल में भी अलग से एक बार तैयार कर दिया गया है।
सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि यह मंकीपॉक्स मुंह नाक और आंख के रास्ते एक दूसरे में फैलता है बहुत ज्यादा क्लोज होने पर ही फैलने के चांस होते।
उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है सावधानियां जरूर बरतें ताकि आप खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें।