November 23, 2024
-हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल  ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सैक्टर-18 में बने नए भव्य मंदिर में जाकर परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया व मंदिर निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। सैक्टर-17 हाउसिंग बोर्ड के पार्क में किये गए अच्छे प्रयासों से खुश होकर 3 लाख 51 हजार रुपए ग्रांट देने की घोषणा की व साथ ही सेक्टर वासियों को आ रही समस्या का अधिकारियों को जल्द से जल्द निवारण करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश में ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 10 से कक्षा 12 में पढऩे वाले लगभग 7  लाख विधार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए गए है। कंवरपाल ने कहा कि दूसरे देशों की भान्ति हमारे विद्यार्थी भी नई तकनीक का लाभ उठाए।  हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में बहुत काफी प्रतिभा छुपी हुई है। इसलिए मैं समझता हूं कि प्रदेश सरकार बच्चों के हित में जो कार्य कर ही है वह न केवल बच्चों के हित में है बल्कि भारत देश के हित में भी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए टेबलेट और डेटा ऐसे टूल है जिनमें 21वीं सदी के कौशलों को ग्रहण करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कोविड के समय माता-पिता के पास अपने बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा देने का कोई संसाधन नहीं था, परन्तु सरकार ने ई-अधिगम के माध्यम से यह कमी पूरी करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना सरकारी स्कूलों में पढने वाले अधिकांश विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा के लिए कारगर साबित होगी, खासकर उन छात्रों के लिए जो स्मार्टफोन और टेबलेट जैसे उपकरणों को खरीदने में असमर्थ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *