पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 3 विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 34 बोतल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
प्रबंधक थाना प्रताप नगर पृथ्वी सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रताप नगर बस अड्डे के पास अपनी बाइक पर अवैध शराब के साथ मौजूद है। इस सूचना पर एक टीम का गठन कर मोके से आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गांव बहादुरपुर वासी मनोज कुमार पुत्र बीरमपाल के रूप में हुई। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद हुई।
थाना प्रताप नगर की दूसरी टीम ने प्रताप नगर वासी आरोपी रविंद्र उर्फ़ सेंटी पुत्र राम सिंह को खिजरी मोड़ से अवैध शराब की 12 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना गांधीनगर पुलिस ने गोल्डन पुरी से आरोपी सुखदेव शर्मा पुत्र दर्शन लाल शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की 10 बोतल बरामद की।आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।