महम से कुछ दूरी पर नेशनल हाइवे हिसार दिल्ली रोड में तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी अनबैलेंस होकर पेड़ से जा टकराई।सूचना पाते ही पुलिस की 112 नम्बर गाड़ी मोके पर पहुची। 112 नम्बर पुलिसकर्मियों की मदद से तीनों को रोहतक पीजीआई उपचार के लिए भेजा।
112 नम्बर पुलिस की गाड़ी पर तैनात पुलिस अधिकारी विकास ने बताया कि गाड़ी हिसार की तरफ से आ रही थी जो पेट्रोल पंम्प के पास अनबैलेंस होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति ओर एक महिला व 3-4 साल की लड़की मौजूद थी।
जिनकी पहचान डोकोमेंट के आधार पर विकुल आर्मी जवान व उसकी पत्नी प्रियंका तोमर व उनकी लड़की जो उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी के रूप में हुई है।जिनको रोहतक उपचार के लिए भेजा गया है जिसमे गर्भवती महिला प्रियंका तोमर की रस्ते में मौत हो गई।ओर हमने उनके गांव में फोन नम्बर के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दे दी है।