September 20, 2024
बहादुरगढ में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री करने के मामले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने यहां के पूर्व नायब तहसीलदार श्रीभगवान और रजिस्ट्री क्लर्क गणेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों पर वर्ष 2017 में बहादुरगढ़ में गलत तरीके से प्रोपर्टी डीलरों और वसीका नवीसों से सांठगांठ कर अवैध कालोनियों में रजिस्ट्रियां की थी। इसके एवज में उनसे मोटा कमीशन भी लिया गया था।
यह रजिस्ट्रियां उस वक्त की गई जब हरियाणा सरकार ने रजिस्ट्रियों पर रोक लगा रखी थी। इस मामले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो रोहतक ने एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी नायब तहसीलदार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। दरअसल दोनों आरोपियों पर साल 2017 में रिश्वत लेकर अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री करने का आरोप है। दोनों ने मिलकर 2017 में अवैध कॉलोनियों की 133 रजिस्ट्रियां की थी। ये रजिस्ट्री जिला नगर योजनाकार विभाग और नगर परिषद की एनओसी के बिना की गई थी।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोनों पर हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरिया एक्ट की धारा 10 और 7 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 166, 197, 217 और 120बी भी लगाई गयी है। उन्होंने ने बताया कि रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के बाद आरोपियों को कल फिर कोर्ट में किया जाएगा पेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *