संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में इस बार कांग्रेस किसान, जवान और आमजन की आवाज उठाने वाली है । राज्यसभा सांसद दीपन्द्र हुडा का कहना है कि अग्निपथ योजना पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजन देश की सुरक्षा के साथ और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आमजनता बेहाल हो चुकी है। रुपया लगातार गिर रहा है।महंगाई के कारण लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर आमजन के साथ है और उनकी आवाज बनकर संसद में सरकार से जवाब मांगेगे।
दीपेंद्र हुडा बहादुरगढ ट्रक यूनियन में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रह करने आये थे। यंहा उन्होंने कार्यकर्ताओ और आमजन के हाल चाल भी जाना। घर परिवार का कुशलक्षेम पूछने के बाद मीडिया से मुखतिब हुए। दीपेंद्र हुडा ने किसानों का मुद्दा भी संसद में उठने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई कमेटी नही बनाई गई। किसानो के साथ भी केंद्र सरकार ने धोखा किया है। किसानों की आवाज संसद में उठाने का काम भी किया जाएगा।