November 10, 2024

उप-महानिरीक्षक राज्य चैकसी ब्यूरो, अम्बाला मण्डल, अम्बाला श्री अशोक कुमार भा0पु0से0 ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस कार्यालय में आज 15 जुलाई 2022 को श्री अश्विनी कुमार निवासी अम्बाला शहर ने शिकायत दी थी कि राजस्व विभाग अम्बाला के कार्यालय में कार्यरत आरोपी गगनदीप निवासी गावँ मानकपुर थाना सदर अम्बाला उससे रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति देने के बदले में 4500/रूपये की मांग कर रहा है।

शिकायत उपरान्त रिश्वत के मामले में तुरन्त संज्ञान लेते हुए डयुटी मजिस्ट्रेट श्री रणबीर सिहँ कार्यकारी अभियन्ता सिचँाई विभाग अम्बाला के नेतृत्व में निरीक्षक रामफल, उप-निरीक्षक सुबे सिहँ, सहायक-उप-निरीक्षक दलबीर सिहँ, मुख्य सिपाही जसपाल, गुरनाम सिहँ व मौके के गवाह के तौर पर हैड ड्राफ्स मैन राम कुमार सिचँाई विभाग अम्बाला की सयुक्त टीम गठित की गई।

उन्होने बतलाया कि सयुक्त टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी गगनदीप निवासी गावँ मानकपुर थाना सदर अम्बाला को राजस्व विभाग अम्बाला के कार्यालय से रगें हाथों 4500/रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उप-महानिरीक्षक राज्य चैकसी ब्यूरो, अम्बाला मण्डल, अम्बाला श्री अशोक कुमार भा0पु0से0 ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी या किसी भी विभाग में कार्यरत व्यक्ति कोई भी कार्य करवाने के बदले में किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने की मांग करता है तो तुरन्त राज्य चैकसी ब्यूरो विभाग द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नम्बर 1800-180-2022 या 1064 नम्बर पर सूचित करें, होगी तुरन्त कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *