सावन माह में भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से जलाभिषेक करने का महत्व है, लेकिन किसी कारणवश जो श्रद्धालु हरिद्वार, कचला या ब्रजघाट नहीं जा सके। उन्हें भी डाक विभाग के सहारे गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का अवसर मिलेगा। इस साल भी अंबाला में डाक विभाग के द्वारा विभिन्न जगहों पर गंगाजल के स्टॉल लगाए जाएंगे और मात्र 30 रुपए में श्रद्धालुओं को गंगाजल की बोतल दी जाएगी।
इस विषय में जानकारी देते हुए अंबाला छावनी जीपीओ के पोस्टमास्टर हरीश ने बताया की श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए डाक विभाग के द्वारा गंगोत्री से गंगा जल मंगवाया जाता है और डाक विभाग के साथ-साथ जल चढ़ने से 1 दिन पहले अंबाला के विभिन्न मंदिरों के बाहर गंगाजल को बेचने के लिए स्टॉल भी लगाए जाते हैं पिछले साल लगभग 450 बॉटल लोगो को दी गई थी। जो भी श्रद्धालु गंगाजल की बोतल लेना चाहता है वो डाक विभाग में आकर मात्र ₹30 में ले सकता है।