हिसार के बालसमंद गांव मे खराब फसलों के मुआवजे को लेकर 64 दिन से गांव बालसमंद में चल रहा किसानों का धरना के समापन का फैसला आज शुक्रवार को लिया जाएगा इसके लिए धरना स्थल पर किसानों को पंचायत के लिए बुलाया गया है गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर अनिल गंगवाने 10 दिन में मुआवजा राशि क्षेत्र के किसानों के खातों में भेजे जाने का प्रसाद दिया है जिसके बाद अदालत किसानों ने अपना आंदोलन 1 महीने के लिए स्थगित करने की बात कही है परंतु 1 महीने में मुआवजा ना आया तो अगला धरना डिप्टी स्पीकर के लगाने की बात भी कही है