April 20, 2025
Sienna Chopra

करनाल के गौरगढ़ इंद्री की 6 साल की Sienna Chopra ने किया कमाल ,करनाल का नाम किया रोशन माता रानी ने लिया मेरे घर मे मेरी बेटियों के रूप में जन्म । जन्म के बाद से बढ़ा रही है मेरा मान सम्मान और दिखा रही हैं नए नए चमत्कार और बना रही है नए नए रिकॉर्ड यह कहना है 6 साल की बेटी के पिता का माता रानी की कृपा से सिएना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में हुई फिर से कामयाब ।

(5 साल की उम्र मे 110 से 220 टेनिस रैली और 6 साल पूरे होने से यानि अपने जन्मदिन से 5 दिन पहले नया रिकॉर्ड अपने माता पिता , अपने रिश्तेदारों अपने समस्त परिवार, अपने चाहने वालो और apne coaches को खुद ही दिया surprise 🎁 gift) पहले 110 टेनिस रैली का 3 बार रिकॉर्ड बनाया और उसके बाद 200 tennis रैली का 2 बार रिकॉर्ड बनाया था ।

फिर से उसके बाद 220 और अगले ही दिन 336 टेनिस रैली का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। आप सभी से प्रार्थना है कि आप भी अपने बच्चो और बेटियों को खेलने मौका जरूर दे। ताकि वो भी आपका सीना गर्व से ऊंचा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *