April 20, 2025
murder

बहादुरगढ़ में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। सिक्योरिटी गार्ड के सिर चेहरे और हाथों पर चोटों के गंभीर निशान हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने उसकी हत्या के बाद शव को यहां फेंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान सोनीपत के हलालपुर गांव निवासी उमेद के रूप में हुई है।

उमेद बहादुरगढ़ में एक सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था और कल रात को उसका शव बहादुरगढ़ के बालौर गांव के पास से गुजर रहे बाईपास के पास मिला है। परिजनों ने उमेद की हत्या की आशंका जताई है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह क्या है ये तो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *