पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए अर्जुन नगर पुलिस चौकी की टीम ने 16 वर्षीय नाबालिगा को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।
इंचार्ज चौकी वेदपाल ने बताया कि दिनांक 05.07.2022 को एक 16 वर्षीय नाबालिगा पश्चिम बंगाल से रास्ता भटक कर जगाधरी पहुंच गई थी।डायल 112 की टीम ने सूचना मिलने पर इस नाबालिगा को पुलिस चौकी में छोड़ गए। नाबालिगा को यमुना नगर स्थित वन स्टॉप सेंटर पर भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिगा ने अपने परिवार का मोबाइल नंबर दिया।उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के जिला अलीपुर की रहने वाली है। मोबाइल से उसके परिजनों का पता लगाया। नाबालिगा के परिजन सूचना मिलने पर आ गए। पुलिस टीम ने अथक प्रयास से इस 16 वर्षीय नाबालिगा को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।