गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी में बनाये गये नवनिर्मित लघु सचिवालय का अवलोकन किया और सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर तरीके से संचालित करने बारे निर्देश दिये।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला कैंट में सबडिवीजन बनने के बाद लघु सचिवालय भवन बनाने का काम किया गया है और यहां पर 19 कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं, जिनमें एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, सेल टैक्स, एक्साईज व अन्य शामिल हैं। यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अधिकतर कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं। इस दौरान सफाई, पेयजल व लिफ्ट ठीक प्रकार से चल रही है, ऐसी कुछ समस्याएं उन्होंने यहां पर पाई और उसके निपटान बारे उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर लाइब्रेरी का निर्माण करते हुए व्यापक जगह रखी गई है, जिसका मुझे ज्ञान था। अम्बाला और आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थी यहां पर आकर हायर पोस्ट व हायर एग्जाम के लिये पढ़ाई करते हैं। लडक़े व लड़कियों के लिये अलग से व्यवस्था की गई है।
जब मैं लाइब्रेरी में गया तो पूरा कमरा भरा हुआ था। मुझे गर्व का अहसास हो रहा है कि अम्बाला छावनी व आस-पास के क्षेत्रों के युवा यहां आकर हायर पोस्ट व एग्जाम के लिये पढ़ाई करते हैं। लाइब्रेरी से सम्बन्धित विद्यार्थियों की जो भी समस्या होगी, उसे दूर करने का काम किया जाएगा। गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान पूरे लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने बारे चर्चा की गई है। मैन्यूअल तरीके से पूरे भवन में सफाई करना मुश्किल है। जिस प्रकार से एयरपोर्ट पर मशीनों के माध्यम से सफाई होती है, उसी तर्ज पर यहां पर सफाई हो, इस बारे अधिकारियों को कहा गया है। भवन प्रेरणात्मक बने, इसके लिये यहां पर महापुरूषों के चित्र भी लगाए जाएं।
बॉक्स:- गृहमंत्री ने इस मौके पर लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए यहां पर उपस्थित युवाओं से भी बातचीत की और उन्हें यहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है, इस बारे भी जाना। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत करो, अम्बाला के बच्चे हिन्दुस्तान की टॉप पोस्टों पर जाएं, उन्हें यहां पर लाइब्रेरी से सम्बन्धित हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।