September 20, 2024
हाल ही में हुए निकाय चुनाव में राजोद नगरपालिका मैं चेयर पर्सन का चुनाव भाजपा प्रत्याशी बबीता ने जीता है उनके नामांकन भरने के साथ की उनके दस्तावेजों व 10वीं की मार्कशीट का विवाद शुरू हो गया था जिसकी विपक्ष के लोगों ने हर जगह अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और प्रशासन से निवेदन किया था कि जब तक इनकी दसवीं की मार्कशीट की जांच ना हो तब तक इन्हें शपथ ना दिलाई जाए परंतु इसके बावजूद आज बबीता ने राजौंद नगर परिषद की चेयरपर्सन के रूप में शपथ ली,  सभी विपक्ष के लोगों ने नगरपालिका के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और पत्रकारों को बबीता की मार्कशीट दिखाई और बताया कि ना तो इस नाम से नेट पर सर्च करने पर कोई बोर्ड है ना ही इस स्कूल को कोई ऐसी मान्यता है इसके लिए हम लोगों ने जमीनी तौर पर भी उत्तर प्रदेश प्रयागराज गए थे और वहां जाकर भी इस मार्कशीट के बारे में पता किया तो पाया गया कि यह पूरी तरह फर्जी है विपक्षी लोगों ने आरोप लगाया है कि चेयर पर्सन बबीता मात्र चार क्लास पढ़ी हुई है उन्होंने सारे दस्तावेज फर्जी बने है परंतु प्रशासन ने उनकी बात पर गौर नहीं किया और राज्य मंत्री कमलेश डांडा के दबाव में शपथ ग्रहण समारोह करवा दिया
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर पालिका कलायत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और यहां से विधायक राज्य मंत्री कमलेश ढांडा है जिन्होंने बबीता के लिए पूरे चुनाव में डोर टू डोर कंप्लेन किया और घर-घर जाकर बबीता के समर्थन में वोट मांगे थे परंतु आज इस विवाद के चलते ना तो वह खुद इस कार्यक्रम में आई और ना ही बीजेपी का कोई और नेता इस कार्यक्रम में आया है
इस बारे जब चेयरपर्सन बबीता से बात की गई तो उन्होंने बड़े दबी हुई आवाज में कहा ऐसा कुछ नहीं है विवाद तो ऐसे ही चलता रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *