पुण्डरी में हैफेड के दो गोदामों में जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी कर कार्रवाई की। दोनों गोदामों में बहुत सी अनियमितताएं पाई गई। पुण्डरी रोड़ पर स्थित गोदाम में शिकायत के अनुसार छोटी मोटी अनियमितताएं पाई गई जबकि पाई रोड़ स्थित हैफेड गोदाम में कम वजन के गेहूं के 611 बैग बरामद किए। इनमें तय मात्रा से करीब 22 किलो कम गेहूं मिला।
शनिवार शाम के समय हैफेड के गोदामों में कम वजन का मामला सामने आया था। प्रशासन को इस मामले की जानकारी रविवार सुबह मिली थी। इसके बाद डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने सीटीएम गुलजार अहमद व डीएम हैफेड सुरेश रविश के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हैफेड के गोदामों में अधिकारियों को काफी अनियमितताएं देखने को मिली। सीटीएम गुलजार अहमद ने बताया कि टीम को पाई रोड़ पर स्थित हैफेड के गोदाम में 611 बैग ऐसे मिले जिसमें तय मात्रा से कम गेहूं भरा गया था। जिसमें से 120 के करीब बैगों को सील भी किया था। जांच टीम ने जब इन गेहूं की बोरियों का वजन जांचा तो इनमें 28 किलो तक ही गेहूं मिला। गादोम इंचार्ज शीशनपाल से इसका कारण जाना गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। टीम ने मौके पर ही बैग सील करने की मशीन भी बरामद की है। अब इस मामले की जांच अब हैफेड के अधिकारी करेंगे।