November 10, 2024
चंड़ीगढ़ में अलग से हरियाणा विस परिसर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसकी जानकारी यहां झज्जर के साल्हावास में एक शहीद की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने मीडिया को
दी। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते है। इसके लिए केन्द्र की तरफ से प्रस्ताव भी पास किया गया है। इसके लिए शाह विशेष रूप से बंधाई का पात्र है जिन्होंने हरियाणा की इस लंबित
मांग को पूरा किया।
चौटाला झज्जर जिले के साल्हावास में शहीद नायब सूबेदार रविन्द्र जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे।
यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान उन्होंनेे साल्हावास में शहीद रविन्द्र के नाम से एक डिजीटल लाईब्रेरी खोलने और उनके नाम से ही गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण किए जाने की भी घोषणा की। गत दिवस खेदड़ में
किसानों और प्रशासन के बीच हुई झड़प को डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि डीजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है और इसके लिए वह निरन्तर किसानों के
सम्पर्क में है।
इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि मामले में सम्बंधित जो बात उनके सामने आई है कि गत दिवस जो लोग इस धरना-प्रदर्शन में शामिल थे वह निरन्तर यहां पर धरना देने नहीं आ रहे थे। लेकिन फिर भी जांच से पहले इस मामले में कुछ भी कहना गलत होगा। उनकी मंशा हमेशा किसानों के हितों के साथ रही है। प्रदेश के विधायकों को विदेशी नम्बरों से निरन्तर मिल रही धमकियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि विदेशी नम्बरों से यह धमकी भरे फोन आ रहे है। लेकिन हरियाणा सरकार निरन्तर इस मामले में मॉनीटरिंग कर रही
है। केन्द्र और प्रदेश के साईबर एक्सपर्ट मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रह है। उम्मीद यहीं है कि मामले का जल्द ही खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *