September 19, 2024

गदपुरी टोल प्लाजा के बाद अब केजीपी एक्सप्रेसवे को अलीगढ़ मार्ग से जोड़ने का मुद्दा गरमा चुका है करीब 41 दिन इगतपुरी टोल प्लाजा पर धरना चलने के बाद टोल हटाओ संघर्ष समिति और टोल कंपनी के बीच समझौता हो गया जिसके बाद अब केजीपी एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ रोड को जोड़े जाने, लोकल वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल फिर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं 22 जुलाई को लघु सचिवालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंपा जाएगा जिसके बाद अगर मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो फिर अलीगढ़ रोड पर ही लगातार अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

करण सिंह दलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है क्योंकि करीब 6 साल पहले खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा अलीगढ़ मार्ग को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने को लेकर मंजूरी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी आज तक अलीगढ़ मार्ग को जोड़ने का काम शुरू नहीं हो पाया है इतना ही नहीं साल भर पहले खुद बीजेपी के नेताओं ने अलीगढ़ मार्ग को केजीपी से जोड़ने की मंजूरी को लेकर दोबारा से वाहवाही लूटी लेकिन आज तक भी काम शुरू नहीं हुआ है जिसके चलते पलवल शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो इलाके के लोगों के साथ मिलकर वह लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *