September 19, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा- 1 वा थाना सेक्टर-17 हुड्डा की टीम ने ताश से जुआ खेलते रंगे हाथों 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर, कुल 59,150/- रुपए बरामद किए।

                    इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ते, पैसे दांव पर लगाकर हनुमान मंदिर के पास गाँव शादीपुर में जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रेड कर 6 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 1.रायपुर कॉलोनी वासी राजेश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा  2. छोटी लाइन वासी रंजीत बस्ती वासी मनजीत सिंह उर्फ मीता पुत्र महिमा सिंह व 3. गगनदीप उर्फ मुन्ना पुत्र कवलजीत जोशी 4. गांव बड़ा लापरा वासी राशिद पुत्र आलिम 5.गांव कामी माजरा वासी सुरेंद्र पुत्र हुकमचंद 6. पुराना हमीदा वासी फराकत  पुत्र शराफत के रूप में हुई है। उपरोक्त आरोपियों से कुल ₹ 28,200/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार उनके खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

               इसी प्रकार थाना सेक्टर-17 हुडा थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि अर्जुन नगर चोंकी इंचार्ज वेदपाल की टीम ने सावनपुरी से 30 हजार 950 रुपये के साथ 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ़ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।

        थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग सावन पूरी पीर की गली में ताश के साथ जुआ खेल रहे है। टीम ने मौके पर जाकर वहां जुआ खेल रहे 8 लोगो को हिरासत में किया, जिनके पास से 30 हजार 950 रुपये बरामद हुए। उनके पास से ताश भी बरामद हुए। जिनकी पहचान जसबीर, प्रदीप, धीरज, महेंद्र, लखबीर, आलोक, रमन, देवेंद्र के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *