पिहोवा के एक निजी हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी में बच्चा व माता की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने पिहोवा मेन चौक पर जाम लगाकर निजी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। परिजनों का आरोप है कि निजी हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से ही बच्चा ब माता की मौत हुई है।
जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरमेल सिंह ने कहा कि एक निजी हॉस्पिटल के खिलाफ दरखास्त मिली है जिसमें डिलीवरी केस में बच्चा व माता दोनों की मौत हो चुकी है। जिसके खिलाफ डीडीआर काट दी गई है। और पोस्टमार्टम करवा लिया गया है।
रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ डीडीआर काट कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।