लोगो की शिकायत सुनने आए ग्रह मंत्री अनिल विज से पुलिस कर्मियों की शिकायत लेकर आई पीड़ित महिला पुलिस के सामने रोती ओर गिड़गिड़ाती रही लेकिन एसएचओ साहब का मन नही पसीजा ओर उन्हें बाहर से ही भगा दिया।पीड़ित महिला और उसके परिजन बार बार गुहार लगाते रहे लेकिन परिवेदना समिति की बैठक में नही जाने दिया।दरसल जिन सिटी थाना पुलिस एसएचओ पर आरोप थे वही मौके पर पहुच गए और उन्होंने पीड़ितों को बाहर से ही भगा दिया।
जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को चरखी दादरी के रहने वाले रवि ने कुछ लोगो के दबाव में आकर रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था जिसके बाद सिटी थाना में मामला दर्ज है लेकिन पीडित परिवार का आरोप है कि मृतक रवि ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमे कुछ लोगो का नाम लिखा था फिर पुलिस कार्यवाही नही कर रही।मृतक की माँ ने रोते हुए पुलिस से अनिल विज के पास जाने की गुहार लगाई लेकिन एसएचओ देशराज ने उन्हें जाने नही दिया क्योंकि उन्ही की शिकायत लेकर महिला ग्रह मंत्री से मिलने पहुँची थी।