November 23, 2024

अपराधिक मामलों में मोस्ट वान्टेड आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गत दिवस 05 जुलाई 2022 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक लाख रूपये के इनामी मोस्ट वान्टेड कुख्यात अपराधी मोहित कुमार उर्फ झल्ला उर्फ मैटंल पुत्र श्री नसीब सिहँ निवासी गावँ महुआखेड़ी थाना नारायणगढ़ को गावँ भानपुर नजदीक शिवपुरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 07 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि मोस्ट वान्टेड कुख्यात अपराधी मोहित कुमार उर्फ झल्ला उर्फ मैटंल वर्ष 2018 से हत्या व अन्य मामलों में फरार चल रहा था जिसके खिलाफ थाना नारायणगढ़/मुलाना में दर्ज हत्या के तीन व अन्य मामलों का विवरण इस प्रकार से हैः-
1 मुकदमा नम्बर 287 दिनांक 04 अक्तूबर 2013 आई0पी0सी0 की धारा 148/149/302 व 25/54/59 आर्मज एक्ट अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज गुरदीप सिहँ निवासी गावँ महुआखेड़ी थाना नारायणगढ़ की हत्या के मामले में वाछिंत।
2 मुकदमा नम्बर 172 दिनांक 13 मई 2018 आई0पी0सी0 की धारा 148/149/302/303/341/379/506/216/120-बी0 व 25/54/59 आर्मज एक्ट अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज रणधीर सिहँ निवासी गावँ महुआखेड़ी थाना नारायणगढ़ के मामले में वाछिंत।
3 मुकदमा नम्बर 216 दिनांक 02 जुलाई 2019 आई0पी0सी0 की धारा 148/149/302/303/323/452/379/506/120-बी0 व 25/54/59 आर्मज एक्ट अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज पूर्णचन्द निवासी गावँ महुआखेड़ी थाना नारायणगढ़ की हत्या के मामले में वाछिंत।
4 मुकदमा नम्बर 175 दिनांक 08 अगस्त 2013 आई0पी0सी0 की धारा 323/452/427/506 के अन्र्तगत थाना मुलाना में दर्ज मामले में वान्छित।
5 मुकदमा नम्बर 15 दिनांक 12 जनवरी 2019 आई0पी0सी0 की धारा 452/506/34 व 25/54/59 आर्मज एक्ट के अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज मामले में वाछिंत।
6 मुकदमा नम्बर 41 दिनांक 07 फरवरी 2020 आई0पी0सी0 की धारा 174-ए के अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज मामले में वाछिंत।
7 मुकदमा नम्बर 114 दिनांक 26 मार्च 2021 आई0पी0सी0 की धारा 174-ए के अन्र्तगत थाना नारायणगढ में दर्ज मामलों मोस्ट वान्टेड कुख्यात अपराधी मोहित कुमार उर्फ झल्ला उर्फ मैटंल पुत्र श्री नसीब सिहँ निवासी गावँ महुआखेड़ी थाना नारायणगढ़ वांछित था।

पुुलिस अधीक्षक अम्बाला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 06 जून 2018 को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार मोस्ट वाटंेड आरोपी मोहित मैंटल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

इसके उपरान्त 08 जुलाई 2019 को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार मोस्ट वाटंेड आरोपी मोहित मैंटल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये की राशि से बढ़ाकर 01 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बतलाया कि अम्बाला पुलिस द्वारा मोस्ट वाटेंड/पी0ओ0/बेलजम्परों/गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बीते पाँच माह में अम्बाला पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए
09 मोस्ट वाटेंड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
161 पी0ओ0 गिरफ्तार किए गए।
40 बेल जम्परों को गिरफ्तार किया गया।
11 गैंग के 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर 77 मामलों को सुलझाया और उनसे 50 लाख 83 हजार रूपये की सम्पत्ति बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *