ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जावेद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार के इस्तीफा दे दिया. जावेद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक श्रृंखला के बाद जॉनसन ने राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है.
उन्होंने कहा कि कई सांसदों और जनता ने जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया था. सुनक ने चांसलर पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि सरकार उचित ढंग से, सक्षमता और गंभीरता से चलनी चाहिए. जनता की ये उम्मीद बेमानी नहीं है.
ऋषि सुनक ने इस्तीफा देते हुए लिखा, “जनता ठीक ही उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से, सक्षम और गंभीरता से संचालित होगी. मैं मानता हूं कि यह मेरी आखिरी मंत्री पद की नौकरी हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है कि इन मानकों के लिए लड़ाई जायज है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.”