April 20, 2025
2 accused shibu and chann preet jail

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलेदव नगर में दर्ज हैरोइन तस्करी के मामले में 04 जुलाई 2022 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी बन्दी चन्नप्रीत सिहँ निवासी चन्द बिहार नागलोई नई दिल्ली व बन्दी शिबु निवासी गाँव बुगधारी जिला संसारी विराट नगर नेपाल को प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता डा0 राजीव कुमार उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने 02 जुलाई 2022 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 02 जुलाई 2022 को तलाशी के दौरान आरोपी बन्दी चन्नप्रीत सिहँ निवासी चन्द बिहार नागलोई नई दिल्ली व बन्दी शिबु निवासी गाँव बुगधारी जिला संसारी विराट नगर नेपाल से पोलीथीन में भूरे रंग का डली पाउडर बरामद हुआ है।

इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर अनुंसधान जारी किया और आरोपी शिबु से 6 ग्राम 82 मिलिग्राम व आरोपी चन्नप्रीत से 8 ग्राम 96 मिलिग्राम हैरोइन बरामद हुई। अनुंसधान उपरान्त पुलिस ने थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *