November 22, 2024
हसनपुर में सीवर की सफाई करते हुए एक सफाई कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मौत पब्लिक हेल्थ विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। क्योंकि विभाग ने सीवर में उतरने के लिए कोई सेफ्टी किट नहीं दी। पुलिस ने मामले में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर केस दर्ज कर लिया है।
वीओ :- दरअसल हसनपुर के वाल्मीकी मोहल्ला निवासी भारत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र राजेश पब्लिक हेल्थ विभाग में सीवर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरता था। जो ठेकेदार के अधीन काम करता था। शुक्रवार को वह अपने अन्य कर्मचारियों महेंद्र व होशियार के साथ काम कर रहा था। पब्लिक हेल्थ एसडीओ राजबीर के आदेशानुसार सीवर लाईन की सफाई के लिए गए थे। उसने एसडीओ से सीवर में उतरने के लिए सेफ्टी किट मांगी थी।
लेकिन उन्हें कोई सेफ्टी किट नहीं दी गई और सफाई के लिए सीवर में उतर गया। सीवर के अंदर जहरीली गैस होने के कारण उसका दम घुटने लगा। तो उसके साथियों ने बाहर निकाल लिया। जहरीली गैस से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक की पत्नी की तरफ से भी एक अलग से शिकायत दी गई है।
जिसमें कहा गया है कि उसका पति पब्लिक हेल्थ विभाग में काम करता था। जिसे विभाग के अधिकारियों द्वारा सीवर में जबरन बिना सेफ्टी के काम करवा जाता था जिस कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई। वही मृतक के परिजनों ने विभाग के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *