कोरोना काल के 2 साल के बाद कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है यह कावड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे
हरियाणा पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के साथ कोआर्डिनेशन बैठक हुई थी जिसमें इस बिंदु पर भी चर्चा की गई थी जो भी कावड़ यात्रा के लिए जाने के लिए तैयार है वह अपनी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दे
श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है हालांकि यमुनानगर से होते हुए श्रद्धालु कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार जाते हैं इसलिए यमुनानगर पुलिस ने ट्रैफिक को 6 जोन में डाइवर्ट किया है
आपको बता दें की कोरोनाकाल के बाद यह पहली कांवड़ यात्रा है। साल 2018 में दो करोड़ से ज्यादा कांवड़िए आए थे। 2019 में यह संख्या तीन करोड़ को पार कर गई थी। उन्होंने कहा कि इस बार दो साल के अंतराल पर यात्रा हो रही है तो कांवड़ियों की संख्या चार करोड़ को पार कर सकती है।