April 19, 2025
death dead body murder
झज्जर में एक निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान आगरा निवासी हरिओम के रूप में हुई है। हादसे में हरिओम के साथी रणजीत को भी चोट लगी है जिसे गंभीर हालत में स्थानीय चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है। हादसा झज्जर में बस स्टैंड के पास ही घटित हुआ। जानकारी अनुसार बस स्टैंड गेट के पास हरिओम व उसका साथी रणजीत बाइक पर सवार थे उसी दौरान पीछे से आई परिवहन समिति की एक बस ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि हरिओम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसका साथी रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में किया जा रहा है। पुलिस ने जहां इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है वही मृतक हरिओम के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *