April 18, 2025
good train freight maalgadi
पिछले लंबे समय से इफेक्टिड चल रही रेल सेवा अब पूरे तरीके से सुचारू होने जा रही है। इसको लेकर बकायदा नार्दर्न रेलवे ने आदेश जारी कर सभी ट्रेनें ट्रैक पर उतारने के आदेश रेल मंडलों को दे दिए हैं। जिसको लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब हैकि कोरोना के बाद से ट्रेनें पूरे तरीके से रिस्टोर नही हो सकी थी लेकिन अब अनारक्षित व एक्सप्रेस ट्रेनें चलने से यात्रियों को काफी फायदा मिलने वाला है।
अंबाला रेल मंडल के DRM गुरिंदर मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश आ चुके हैं 2 से 3 दिन में गाड़ियां ट्रैक पर होंगी। लंबे समय से गाड़ियां खड़ी थी जिस वजह से काफी सामान खराब हुआ है उसे दुरुस्त किया जा रहा है।
रेलवे की तरफ से काफी हद तक ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया है। जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है और पैसों की भी बचत हो रही है। यात्रियों को और ज्यादा फायदा तब मिलेगा जब सभी ट्रेनें रिस्टोर हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *