दिल्ली एनसीआर में हुई बरसात के चलते जहां दिल्ली पूरी तरह लबालब नजर आई तो वही फरीदाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बरसाती पानी जमा होने के चलते वाहन फस गए और वाहन चालक अपने-अपने बंद पड़े वाहनों में धक्का मार से नजर आए । वहीं इस जमा पानी में स्कूल बस फस कर बन्द हो गई वो तो गनीमत रही कि स्कूल में बच्चे नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था
वहीं इस मौके पर बस ड्राइवर और पानी में फंसे वाहन चालको ने बताया कि नगर निगम द्वारा यह बड़ी लापरवाही है हर साल इसी प्रकार से यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम के अधिकारी दो- दो सौ करोड़ का घोटाला करते हैं और अपनी जेब भरते हैं लेकिन जनता की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है।