April 19, 2025
murder

29 जून 2022 को थाना साहा क्षेत्र गाँव केसरी में हुई हत्या के मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने तुरन्त संज्ञान लिया और उप-पुलिस अधीक्षक बराड़ा श्री रजनीश शर्मा के नेतृत्व में प्रबन्धक थाना साहा व अन्य पुलिस कर्मचारियों की टीम गठित कर निर्देश दिए कि आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही थी जिस दौरान 30 जून 2022 को पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरतेज सिहँ निवासी गाँव केसरी थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री तजिन्द्र  सिहँ निवासी गाँव केसरी ने 29 जून 2022 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी गुरतेज सिहँ, प्रेम सिहँ, जगजीत सिहँ व आरोपी महिला ने मिलकर टैªक्टर से उसके ताया जी को टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *