April 19, 2025
WhatsApp Image 2022-07-01 at 7.29.18 PM
अंबाला में इन दिनों पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने के लिए कैंपेन चला रखा है। जिसमे लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसीको को लेकर अंबाला के वार्ड 6 की पार्षदा व भाजपा मंडल प्रधान अर्चना छिब्बर ने नशा तस्करों द्वारा हमले का आरोप लगाया। जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल अंबाला शहर का राम नगर व पालिका विहार का इलाका नशा तस्करों का गढ़ बना हुआ है।
जिसको लेकर समय समय पर पुलिस ने अभियान भी चलाया लेकिन तस्करी पर रोक नही लग सकी। अर्चना छिब्बर पूर्व विधायक वीणा छिब्बर की बहू है और इस इलाके से मौजूदा पार्षदा है जिसको लेकर वे पुलिस के साथ नशा तस्करी रोकने के अभियान में शामिल भी है। उनका कहना है कि यह हमला उन पर इसी को लेकर हुआ है।
अर्चना छिब्बर पर हुए हमले के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। पुलिस का कहना है शिकायत मिल गयी है। जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *