यमुनानगर की एंटी नारकोटिक सेल ने दो दिन पहले ही दो ऐसे युवका को गिरफतार किया है जो इग्लैड और बहरीन से नशे की लत के चलते भारत वापिस लौटे थे और दोनो भारत आने के बाद एक सौ 50 ग्राम हीरोइन के साथ एंटी नारकोटिक सेल के हत्थे चढ गए। पुलिस ने इन लोगो की गिरफतारी के बाद इनके तार विदेश से जुडे होने की बात पर संदेह जताया था और आज इनकी निशान देही पर पुलिस ने एक नाइजीरियन जिसका नाम नानोरूका उर्फ इन्नोसेंट है उसको गिरफतार किया है।
तो वही जब टीम नाइजीरियन को गिरफतार करने के लिए गई तो इस बीच एंटी नारकोटिक सेल के दो जवान भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसे गिरफतार करने के लिए पुलिस को कई घंटे जदोजहद करनी पड़ी। हालाकि एंटी नारकोटिक सेल के दोनों जवानों ने चोटिल होने के बाद भी इसे छोडा नही और अपने साथ इसे थाने में ले आई। हालाकि इस नाइजीरियन से पूछताछ करने के लिए पुलिस को अब काफी मुशक्कत का सामना करना पड रहा है।
इन्नोंसेंट से पूछताछ के लिए पुलिस हर तरहा का प्रयास कर रही है लेकिन शुरूवात में आरोपी ने पुलिस को यही बताया है कि वह 2019 में छह माह का विजा लेकर भारत आया था और उसके बाद यह फरार हो गया हालाकि यह दिखावे के लिए कपडो का बिजनस कर रहा था लेकिन इसका अस्ल बिजनेस स्मैक का था। पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ के लिए ट्रासलेंटर का भी बंदोबस्त कर रही है। ताकि जिले में फेल रहे इस जहर को रोकने के लिए हर कडी को स्लाखों के पीेछे भेजा जाए।