April 19, 2025
ynr drugs
यमुनानगर की एंटी नारकोटिक सेल ने दो दिन पहले ही दो ऐसे युवका को गिरफतार किया है जो इग्लैड और बहरीन से नशे की लत के चलते भारत वापिस लौटे थे और दोनो भारत आने के बाद एक सौ 50 ग्राम हीरोइन के साथ एंटी नारकोटिक सेल के हत्थे चढ गए। पुलिस ने इन लोगो की गिरफतारी के बाद इनके तार विदेश से जुडे होने की बात पर संदेह जताया था और आज इनकी निशान देही पर पुलिस ने एक नाइजीरियन जिसका नाम नानोरूका उर्फ इन्नोसेंट है उसको गिरफतार किया है।
तो वही जब टीम नाइजीरियन को गिरफतार करने के लिए गई तो इस बीच एंटी नारकोटिक सेल के दो जवान भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसे गिरफतार करने के लिए पुलिस को कई घंटे जदोजहद करनी पड़ी। हालाकि एंटी नारकोटिक सेल के दोनों जवानों ने चोटिल होने के बाद भी इसे छोडा नही और अपने साथ इसे थाने में ले आई। हालाकि इस नाइजीरियन से पूछताछ करने के लिए पुलिस को अब काफी मुशक्कत का सामना करना पड रहा है।
इन्नोंसेंट से पूछताछ के लिए पुलिस हर तरहा का प्रयास कर रही है लेकिन शुरूवात में आरोपी ने पुलिस को यही बताया है कि वह 2019 में छह माह का विजा लेकर भारत आया था और उसके बाद यह फरार हो गया हालाकि यह दिखावे के लिए कपडो का बिजनस कर रहा था लेकिन इसका अस्ल बिजनेस स्मैक का था। पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ के लिए ट्रासलेंटर का भी बंदोबस्त कर रही है। ताकि जिले में फेल रहे इस जहर को रोकने के लिए हर कडी को स्लाखों के पीेछे भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *