September 19, 2024
बिना रजिस्ट्रेशन, जीपीएस व लॉगबुक के शहर में घूम रहे सेप्टिक टैंकर संचालकों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वीरवार को सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एएसआई सुमित बैंस व एएसआई कृष्ण की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूम रहे एक सेप्टिक टैंकर को पकड़ा। वाहन संचालक एसटीपी की बजाय खुले में टैंकर खाली कर रहा था। निगम अधिकारियों ने आरोपी वाहन संचालक को मौके पर ही पांच हजार रुपये का चालान किया। वहीं, उसे चेतावनी दी कि यदि उसने जल्द ही टैंकर का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहे सेप्टिक टैंकर संचालकों पर कार्रवाई के लिए सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा की टीम बनाई गई है। टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण व अन्य को शामिल किया गया। टीम को सूचना मिली थी कि एक सेप्टिक टैंकर संचालक एसटीपी की बजाय आजाद नगर की तरफ खुले में टैंकर खाली कर रहा है। जिसके बाद सीएसआई सुरेंद्र की टीम मौके पर पहुंची और वाहन संचालक को दबोचा।
जांच करने पर उसके पास से न तो सेप्टिक टैंक का रजिस्ट्रेशन मिला और न ही वाहन में जीपीएस लगा हुआ था। जिसके बाद उसका चालान कर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूमने वाले सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने टैंकर संचालकों को निर्देश दिए कि खुले में टैंकर खाली न करें।
सेप्टिक टैंकर केवल एसटीपी में ही खाली करें। जिन सेप्टिक टैंकर संचालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे तुरंत नगर निगम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र लें। भविष्य में कोई बिना प्रमाण पत्र के सेप्टिक टैंक वाहन का इस्तेमाल करते पाया तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *