भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों द्वारा अग्निपथ अग्निवीर योजना के बारे में झूठे प्रचार को बेनकाब करने के लिए भाजपा जिला यमुनानगर ने महाराज अग्रसेन कालेज जगाधरी में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में सेना से रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाग ने शिरकत की। भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया व उपयोगी जानकारी हासिल की, सेना से रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाग का संगोष्ठी में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने स्वागत किया व युवाओं ने भारत माता की जय, जय हिन्द के नारे लगाए।
अपने सम्बोधन में रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाग ने युवाओं को बताया कि अग्नि पथ अग्नि वीर योजना से हर घर में अग्नि वीर पैदा होंगें, वर्ष 2014 में केन्द्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद सेना आत्मनिर्भर हुई है, अब तीनों सेनाएं थल सेना, जल सेना, वायु सेना को पर्याप्त मात्रा में हथियार व गोला-बारूद समय पर उपलब्ध हो रहा है। भारत देश रक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनता जा रहा है फिर चाहे वह परमाणु हथियार हो, अग्नि मिसाइल हो, ब्रह्मोस मिसाइल हो, सेना के अत्याधुनिक टैंक हो, राफेल विमान हो हर क्षेत्र में भारतीय सेना लगातार मजबूत बन रही है।
रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाग ने युवाओं को बताया कि अग्नि पथ अग्नि वीर योजना से देश के युवाओ में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ेगी, युवा अनुशासित होगा, सेना में शामिल होना ही गौरव की बात है, हर अग्नि वीर योद्धा का 48 लाख का इंश्योरेंस होगा, कुछ समय में ही प्रति वर्ष लगभग 1 लाख अग्निवीर सेना में भर्ती होंगें।
रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाना ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि देश के युवाओं को इस योजना से अत्याधिक लाभ होगा, मात्र 17 वर्ष 6 महीने की उम्र से ही उन्हें रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा व 23 वर्ष तक के युवा इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। यह भारत देश के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, 4 साल सेवा अवधि के दौरान नियमित मासिक तनख्वाह व 4 साल सेवा पश्चात रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज लगभग 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे, अग्नि वीर योजना में चुने गए आवेदकों की प्रशिक्षण अवधि 6 माह होगी, 4 साल की सेवा अवधि उपरांत योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को स्थायी रूप से सेना में नियुक्ति दे दी जाएगी