सिंगल यूज प्लास्टिक जहां पर्यावरण को प्रदूषित करता है। वहीं, हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। इससे कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करें। भारत सरकार ने कुछ माह पहले ही इसके इस्तेमाल, भंडारण, आयात, वितरण व बिक्री पर रोक लगा दी थी। अब हरियाणा सरकार एक जुलाई से इसपर पूर्णतः रोक लगाने जा रही है। जो सरकार की साहसिक कदम है। नगर निगम ने इसपर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। निगम द्वारा दुकानदारों व शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 30 जून तक लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने, भंडारण करने वालों, वितरण व इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन टाइम यूज प्लास्टिक बेचते पकड़े जाने पर वाले के खिलाफ 500 से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। मेयर मदन चौहान अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को वन टाइम यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए। उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि शिव राम मौजूद रहे।