हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को सरकारी एजेंसियों के राजनीतिकरण ना करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी सरकारी एजेंसियों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक स्थित अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तो अब आम जनता के जीने मरने और सांस लेने तक पर भी टैक्स लगाने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश हित में नहीं है और हरियाणा कांग्रेस 27 जून को पूरे हरियाणा में इसके खिलाफ धरने देगी।
महाराष्ट्र में विधायकों पर ईडी का दबाव होने के जो आरोप लगे हैं उस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा है कि सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी सरकारी संस्थाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और इन संस्थाओं को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना गलत परंपरा है। महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ है उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो पानी पर टैक्स की बढ़ोतरी की गई है वह सरासर गलत है और अब तो हरियाणा में तो आम आदमी के जीने मरने तथा सांस लेने पर भी टैक्स लगने जा रहा है। आम आदमी सरकार की हर नीति से त्रस्त है। जहां तक नगर निकाय चुनाव की बात है तो भारतीय जनता पार्टी अपनी हार को छुपाने के लिए कांग्रेस के हारने का राग अलाप रही है। लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने तो नगर निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ा ही नहीं। जिस भाजपा को पिछले नगर निकाय चुनाव में 49% मत मिले थे उसे इस चुनाव में महज 26% मत मिले हैं और कांग्रेस के साफ होने की बात कहने वाले इन चुनाव नतीजों को देख ले। कांग्रेस को कोई भी साफ नहीं कर सकता।
हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना का हर जगह विरोध हो रहा है और यह योजना देश हित में नहीं है। इस योजना को लाने के बाद एक सैनिक से उसके अधिकारों को छीना जा रहा है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है और इस विरोध को दर्ज कराने के लिए 27 जून को पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की ओर से धरने दिए जाएंगे और रोहतक में वे स्वयं धरने पर बैठेंगे।