April 4, 2025
kamal gupta ulb minister
फरीदाबाद नगर निगम में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने आज जहां नगर निगम में बेतरतीब हुई पार्किंग को लेकर अधिकारियों को लताड़ा तो वही मीडिया द्वारा दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा द्वारा किए गए सवाल को लेकर कमल गुप्ता ने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि छाज तो बोले बोले छलनी भी बोले जिसमे बहत्तर छेद। वही कमल गुप्ता ने हरियाणा में पार्किंग व्यवस्था सुधारने को लेकर चलाए जा रहे हैं नारे मार्किंग में पार्किंग को लेकर मीडिया से लोगों को जागरूक करने के बारे में अपील की।
बता दें की मंत्री कमल गुप्ता ने पूरे हरियाणा में मार्किंग में पार्किंग नारा दिया हुआ है उसी नारे को सफल बनाने के लिए वह आज नगर निगम कार्यलय में अधिकारों से  बातचीत करने के लिए पहुंचे थे। वहीं कमल गुप्ता ने दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए बोला की छाज तो बोले -बोले छन्नी भी बोले जिसमे छत्तीस छेद ।
वहीं कमल गुप्ता कहा कि लड़ने में उनका दम नहीं कोई कैंडिडेट उन्होंने उतारा नहीं दीपेंद्र और भूपेंद्र  हुड्डा पर शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा कि लड़ते है सह सवारे मैदान में वह तो घुटनो के बल चल रहे है उनके तो कंट्रोल में कांग्रेस के विधायक भी नहीं वह राज्यसभा के मैम्बर भी नहीं जीत पाए ।
वहीं कांग्रेस विधायक द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उठाए गए सवाल पर बोलते हुए कमल गुप्ता ने कहा  कहा कि नीरज शर्मा द्वारा जितने भी सवाल किए गए हैं सभी का एक-एक कर मैंने जवाब दिया है। वहीं नगर निगम में हुए दो सौ करोड़ के घोटाले पर बोलते हुए मंत्री ने कहा सभी भ्रष्टाचारियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *