November 22, 2024

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है की अग्नीपथ योजना के माध्यम से 17 साल के युवाओं को गांव से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है हालांकि दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अग्नि वीरो की शिक्षा को लेकर भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि 4 साल सेना में नौकरी करने के बाद अग्नि वीरो को जिस तरह से हरियाणा सरकार नौकरी की गारंटी दे रही है उसी तर्ज पर अन्य प्रदेशों की सरकारों से अपील है कि वह भी इनके बारे में विचार करें क्योंकि 4 साल सेना में रहने के बाद फुल ट्रेन युवा मिलेंगे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में एक व्यक्ति के निधन पर शोक सभा में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह के नतीजे निकाय चुनाव में आए हैं उनसे प्रतीक होता है कि कांग्रेस हरियाणा में धीरे-धीरे साफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *