झज्जर में एक बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाहीं दो मजदूरों पर भारी पड़ गई। मजदूर पोल लगा रहे थे और उसी दौरान ही पोल के ऊपर से गुजर रहीं बिजली की तार से पोल में करंट आ गया। करंट लगने से एक मजूदर बुरी तरह
जख्मी हो गया,जबकि एक की जान चली गई। हादसा यहां झज्जर-सांपला मार्ग पर छोटे बाईपास पर हुआ। पुलिस के अनुसार उक्त मार्ग पर बिजली के पोल लगाने का काम चल रहा है। जिसका ठेका राजेन्द्र नामक ठेकेदार ने ले रखा है।
पुलिस का कहना है कि यहां हाईड्रा से तीन मजदूर पोल लगा रहे थे।
वहीं पर बिली की बड़ी लाईन भी गुजर रही थी। कुछ पोल लगा दिए गए थे,लेकिन बचा हुआ एक पोल जब हाईड्रा द्वारा लगाया जा रहा था तो उसी दौरान ही ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से पोल छू गया और पोल में करंट आने से वहीं पर काम कर रहे मजदूर पप्पू और जितेन्द्र उसकी चपेट में आ गए। इन्हें उसी समय नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां मजदूर जितेन्द्र की मौत हो गई,जबकि दूसरा मजदूर पप्पू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस के सामने दिए गए बयान में घायल मजदूर पप्पू ने इस लापरवाहीं के लिए ठेकेदार राजेन्द्र को जिम्मेवार ठहराया है।
उनका कहना है कि यदि ठेकेदार काम शुरू करवाने से पहले वहां से गुजर रही लाईन को बंद करा देता तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने पप्पू की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।