April 9, 2025
2978844

शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण हटाओ एवं जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों का सामान उठाकर अंदर रखवाया। वहीं, उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा सड़क पर सामान रखने पर उसे जब्त किया जाएगा। इस दौरान निगम कर्मियों ने सड़क पर खड़ी रेहड़ियों के संचालकों को वेंडिंग जोन में जाने की अपील की। निगम की टीम ने दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को सड़क पर अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई  हरजीत सिंह व सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए हुए हैं। जो अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने व लोगों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक कर रहे है। टीम में रामकेश, अमर सिंह, राकेश व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए है। बुधवार को निगम की टीम रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) से लेकर महाराजा अग्रसेन चौक (रेलवे स्टेशन चौक) तक व शहीद भगत सिंह चौक से मधु चौक तक और जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से बस स्टैंड चौक तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को अंदर रखवाया।

इस दौरान टीम द्वारा दुकानदारों, रेहड़ी संचालकों व फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया। उन्हें बताया कि सड़क पर सामान रखने से रास्ते अवरुद्ध होते है। इससे आमजन को निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है। आमजन को कोई परेशानी न हो, इसलिए सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखा जाए। वहीं, रेहड़ी संचालकों को रेहड़ियां सड़क पर न खड़ी कर बनाए गए वेंडिंग जोन में लगाने की अपील की। साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार व स्ट्रीट वेंडर्स ने सड़क पर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा। साथ ही उनका सामान जब्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *