आप पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने अग्निपथ योजना व सीएम मनोहर लाल द्वारा चार साल बाद नौकरी की गारंटी की घोषणा पर पलटवार किया है। कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती कर सरकार अग्निवीर को आग के गोले बनाएगी जो बाद में ये युवा इसी सरकार को भस्म करेंगे। मनोहर लाल खट्टर चार साल बाद मुख्यमंत्री ही नहीं रहेंगे तो नौकरी की गारंटी किस बात की दे रहे हैं। युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार के दिन लद चुके हैं।
सरकार को अग्निपथ योजना में शामिल होने वाले युवाओं को नौकरी की गारंटी की बजाए सेना भर्ती में ही स्थाई भर्ती करनी चाहिए। सरकार ने युवाओं का नाश कर दिया है, अब युवाओं के सहयोग से शांतिपूर्ण आंदोलन कर सरकार को झुकाने पर विवश करेंगे।
नवीन जयहिन्द 26 जून को दिल्ली जंतर-मंतर पर पंहुचने की अपील करने के लिए चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या सीएम खट्टर अपने चार साल के कार्यकाल में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा कर पाए। इस समय हरियाणा में 5 लाख नौकरियों के पद खाली है और करीब 25 लाख बेरोजगार युवा नौकरियों की आस में धक्के खाने पर मजबूर हैं। हरियाणा में अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवाओं को जो नौकरी की गारंटी दी है, वह भी मामूली नौकरी। ऐसी गारंटी की बजाए सेना भर्ती में ही स्थाई भर्ती हो।
सरकार अगर अग्निपथ योजना को बेहतरीन बताती है तो नेताओं के बेटों को सेना में भर्ती करवाएं और उन्हें कश्मीर में भेजें। इस समय हरियाणा सरकार बैकफुट पर है। यहीं कारण है कि सरकार ने करीब 70 हजार नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया रद्द की।
नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार अग्निवीरों की भर्ती ठेके पर कर रही है और युवाओं को गुलाम बनाने का मकसद है। ऐसे में युवाओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करना चाहिए, क्योंकि सरकार युवाओं का नाश करना चाहती है। युवा बार्डर पर देश सेवा के लिए तैयार हैं ना कि सरकार के नेताओं की सेवा करने के लिए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों ही नहीं बल्कि हिंदुओं की लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ समाज के लोग एकजुट हैं। इसी कड़ी में 26 जून को दिल्ली जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे और सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए एके 47 की मांग करेंगे।