September 16, 2024

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर 22 जून का दिन बेहद खास रहा। प्रदेश में 19 जून को हुए निकाय चुनाव को लेकर आज मतगणना हुई और चुनाव नतीजों की घोषणा की गई। नगर पालिका बावल से चेयरमैन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीरेंद्र एडवोकेट ने जीत हासिल की। वीरेंद्र महिला वकील वकील ने अपने निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी चंद्रपाल चौकन को एक हजार 58 मतों से हराया।

वीरेंद्र एडवोकेट ने 2996 वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे वहीं चंद्रपाल चॉक्कन 1938 वोट प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण ने 1043 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीनदयाल सैनी ने कुल 1004 मत प्राप्त कर चौथे नंबर पर आए।

इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी किरण मेहंदी रत्ता ने 918 वोट प्राप्त कर पांचवे नंबर पर रही। जबकि आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी सही राम चौकन ने कुल 98 वोट लेकर 12 में से 8 प्रत्याशी तो जमानत भी नहीं बचा पाए।

बावल नगर पालिका के 13 वार्डों के भी नतीजे घोषित किए गए हैं। वार्ड एक में 394 मत लेकर शीला देवी, वार्ड दो में 209 मत लेकर रेणु प्रमोद बागड़ी, वार्ड तीन में 528 मत लेकर अनिता कुमारी, वार्ड चार में 223 मत लेकर कमल देवी, वार्ड पांच में 519 मत लेकर सुखवीर सिंह, वार्ड साम में 562 मत लेकर अर्जुनसिंह, वार्ड आठ मेंं 324 मत लेकर रोहताश कुमार, वार्ड नौ में 474 मत लेकर मेनका, वार्ड दस में 277 मत लेकर रेखा कुमारी यादव, वार्ड ग्यारह में 536 मत लेकर उर्मित सिंह, वार्ड बारह में 355 मत लेकर रमेश कुमार एवं वार्ड तेरह में 162 मत लेकर वीरेंद्र सिंह पार्षद निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वहीं वार्ड छह में केवल एक नामांंकन होने के चलते पहले ही निर्विरोध घोषित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *