नगरपालिका आम चुनाव-2022 के लिए 19 जून को हुए मतदान की 22 जून को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के मल्टीपर्पज हॉल में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना मेंं नियुक्त स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद व पार्षद पदों के मतगणना के कार्य के लिए 8 टेबल लगाए गए है ओर 5 राउंड होंगे।
1 से 4 टेबल पर पार्षद पद के उम्मीदवारों के मतों की तथा प्रधान पद के उम्मीदवारों के मतों की काउंटिंग 5 से 8 टेबल पर होगी। नियमानुसार, शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य करने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैंं।
मतगणना के कार्य की रिहर्सल राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में की गई। रिटर्निंग अधिकारी सलोनी शर्मा ने कहा कि मतगणना के कार्य से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी अपनी डयूटी जो उन्हें सौंपी गई है। उसे सही प्रकार से चुनाव आयोग की हिदायतों एवं दिशा निर्देशानुसार करे। उन्होंने कहा कि सुबह 7.30 बजे उम्मीदवारों व काउंटिंग एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम चुनाव ऑब्जर्वर की मौजूदगी में खोला जाएगा।